Sunday, February 14, 2010

कल तक नक्सली बंद

मलकानगिरी(निप्र)। जिले के पदमगिरी पंचायत सहित उडुपा, आकर छग सीमा तक माओवादियों द्वारा पांच सौ से अधिक पोस्टर विभिन्न विद्यालय के दीवारों, सड़कों एवं लोगों के घरों में चस्पा किया है। जिसमें आज शनिवार से आगामी १५ पᆬरवरी तक बंद का आह्वान किया गया है। इन पोस्टरों से लोग परेशान हैं। दण्डकारण्य डिवीजन सीपीआई माओवादी दरभा आंचलिक कमेटी द्वारा पोस्टरों को लगाने की सूचना है। इसमें भूमि आंदोलन के सौ वर्ष पूर्ण होने, १९१० में १३ पᆬरवरी को भू आंदोलन शुरू होने की बात का उल्लेख है। इस आंदोलन में कोण्डादोरा,आहनुमारा, केविटी दौरा, लक्ष्मण नायक आदि प्रमुख थे जिनके शहीद होने का जिक्र है। आगामी १५ पᆬरवरी तक बंद में प्रत्येक ग्रामवासियों के सहयोग एवं समर्थन की अपील की गई है। टाटा, एस्सार, जिंदल, वेदांती, पास्को आदि संस्थाओं को हटाने की मांग भी है। सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, चिदंबरम, नवीन पटनायक पर पूंजीपतियों को सहयोग करने का आरोप लगाया गया है। इन पोस्टरों में संयुक्त ऑपरेशन तथा सलवा जुडूम का विरोध भी है। वहीं क्षेत्र में लगे पोस्टरों के बाद सुरक्षा बल हरकत में आ गई है। सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है जिसकी कमान एसपी स्वयं संभाले हुए हैं जो इन गांवों के दौरे पर गए हैं। नक्सलियों द्वारा लगातार बंद के आह्वान से जनसाधारण परेशान है जिसका सीधा असर शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य आवश्यक सेवाओं पर पड़ रहा है।ङ"ख११ऋ्‌ीटा्रह जगह-जगह मिले पोस्टरमलकानगिरी(निप्र)। जिले के पदमगिरी पंचायत सहित उडुपा, आकर छग सीमा तक माओवादियों द्वारा पांच सौ से अधिक पोस्टर विभिन्न विद्यालय के दीवारों, सड़कों एवं लोगों के घरों में चस्पा किया है। जिसमें आज शनिवार से आगामी १५ पᆬरवरी तक बंद का आह्वान किया गया है। इन पोस्टरों से लोग परेशान हैं। दण्डकारण्य डिवीजन सीपीआई माओवादी दरभा आंचलिक कमेटी द्वारा पोस्टरों को लगाने की सूचना है। इसमें भूमि आंदोलन के सौ वर्ष पूर्ण होने, १९१० में १३ पᆬरवरी को भू आंदोलन शुरू होने की बात का उल्लेख है। इस आंदोलन में कोण्डादोरा,आहनुमारा, केविटी दौरा, लक्ष्मण नायक आदि प्रमुख थे जिनके शहीद होने का जिक्र है। आगामी १५ पᆬरवरी तक बंद में प्रत्येक ग्रामवासियों के सहयोग एवं समर्थन की अपील की गई है। टाटा, एस्सार, जिंदल, वेदांती, पास्को आदि संस्थाओं को हटाने की मांग भी है। सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, चिदंबरम, नवीन पटनायक पर पूंजीपतियों को सहयोग करने का आरोप लगाया गया है। इन पोस्टरों में संयुक्त ऑपरेशन तथा सलवा जुडूम का विरोध भी है। वहीं क्षेत्र में लगे पोस्टरों के बाद सुरक्षा बल हरकत में आ गई है। सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है जिसकी कमान एसपी स्वयं संभाले हुए हैं जो इन गांवों के दौरे पर गए हैं। नक्सलियों द्वारा लगातार बंद के आह्वान से जनसाधारण परेशान है जिसका सीधा असर शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य आवश्यक सेवाओं पर पड़ रहा है।
(नई दुनिया, रायपुर, १४ फरवरी, 2010)

No comments:

Post a Comment