Sunday, February 21, 2010

उस्मानिया विवि में नक्सली नहीं है

हैदराबाद. 21 फरवरी. उस्मानिया विश्वविद्यालय के कुलपति तिरुपति राव ने रविवार को कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में नक्सली नहीं हैं। कुलपति का बयान ऐसे समय में आया है, जब सरकार ने दावा किया है कि तेलंगाना के लिए जारी आंदोलन का लाभ उठाने के लिए नक्सली तत्व विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश कर गए हैं। राव ने संवाददाताओं से कहा कि परिसर में नक्सलियों की उपस्थिति के बारे में कोई सूचना नहीं है। कुलपति की ओर से यह स्पष्टीकरण ऐसे समय में आया है, जब मीडिया की कुछ रिपोर्टों में केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पिछले सप्ताह परिसर में हुई हिंसा में नक्सली शामिल थे। परिसर से अर्धसैनिक बलों को हटाए जाने के उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए राय सरकार के अधिवक्ता ने सर्वोच्च न्यायालय से कहा था कि नक्सली तत्व विश्वविद्यालय में प्रवेश कर गए हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राय सरकार को परिसर में अर्धसैनिक बलों को बनाए रखने की अनुमति दे दी थी।

No comments:

Post a Comment