Monday, February 22, 2010

बस्तर में जनसमस्या निवारण शिविर


दंतेवाड़ा. ब्लाक कटेकल्याण की पंचायत मोखपाल में लगे जनसमस्या निवारण शिविर में ये बातें कलेक्टर रीना कंगाले ने कही। उन्होंने कहा मुख्यालय में बैठकर योजनाओं की समीक्षा करने से ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं की सही स्थिति का पता नहीं चल पाता । शिविरों के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों को भी उनके विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लोगो की समस्याओं से रूबरू होने का मौका मिलता है। सरपंच मोखपाल विनोद सोरी ने कहा लोगो से कहा शिविर में मांग व समस्या बताएं जिससे उनका त्वरित निराक रण हो सके।मांग व समस्याओं से संबंधित मिले 148 आवेदन में से 83 का निराकरण किया गया। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत 6 हितग्राहियों को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक अतिथियों ने वितरित किए। क्षेत्र के भावना, चेतना, विकास, आदर्श, जयदेवा व मां शीतला देवी स्व सहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियां संपादित करने हेतु 10-10 हजार रूपये के चेक दिए गए। 10 कृषकों को उड़ावनी पंखा, 4 को स्पे्रयर एवं 6 को लोलिफ्ट पंप सेट मिला। उद्यान विभाग ने प्याज, बैंगन, मिर्ची व लौकी बीज के मिनीकिट्स दिए गए। कलेक्टर ने महिला व बाल विकास विभाग ने 3 गर्भवती माताओं की चांवल एवं श्रीफल से गोदभरी और तीन नौनिहालों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित कला जत्था के माध्यम से लोगों को जीवन में स्वच्छता के महत्व का संदेश नाटक प्रस्तुत कर दिया । स्वास्थ्य एवं आर्युर्वेद विभाग के डाक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा दी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जनपद सदस्य कटेकल्याण जनपद पंचायत श्रीमती लक्ष्मी कुंजाम, छन्नूराम सोरी,चमन कुंजाम, अपर कलेक्टर ईमिल लकड़ा, एसडीओ अजय यादव सहित में ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment