Friday, February 26, 2010

मुठभेड़ में नक्सली कैम्प ध्वस्त

जमुई। बिहार-झारखंड की सीमा पर चकाई थाना अंतर्गत हांसीकोल गांव से सटे जंगल में गुरूवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार व अन्य सामान बरामद किया। मुठभेड़ के द्वारा नक्सलियों द्वारा किया गया केन बम विस्फोट में सीआरपीएफ के तीन जवान मामूली रूप से जख्मी हो गये। दोनों ओर से सैकड़ों चक्र गोलिया चलने की सूचना है। जानकारी के अनुसार बोंगी पंचायत अंतर्गत हांसीकोल गांव में लगभग 400 की संख्या में नक्सली इकटठा थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली सिकन्दरा थाना के फुलवरिया गांव में लगा पुलिस कैम्प पर हमले की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस कप्तान के निर्देश में चकाई, चन्द्रमंडी, सिमुलतला एवं सोनो पुलिस सीआरपीएफ एवं सैप जवान के साथ पैदल रास्ते हांसीकोल पहुंची। इसी बीच नक्सलियों ने पुलिस को देखकर केन बम विस्फोट कर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू किया। विस्फोट में सीआरपीएफ के तीन जवान मामूली रूप से जख्मी हो गये। सीआरपीएफ की ओर से गोलियां व मोटार्र चलते देख नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए। पुलिस ने घटनास्थल से दर्जनों राइफल, चाइनीज कैमरा फ्लैस 20, चादर 70, पुलिस वर्दी एवं टोपी -सौ-सौ, जूता 40, महिला चप्पल 30 जोड़ा, दवा, नक्सली साहित्य व पर्चा, नेपाली चाकू 50, चाइनीज डेटोनेटर 30, तिरपाल 40, कंबल 70, दर्जनों मोबाइल सहित कई सामान बरामद किया। इसके अलावा पुलिस ने खाना बनाने का बड़ा बर्तन एवं 150 आदमी का तैयार खाना भी घटनास्थल पर पाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त स्थल पर नक्सलियों का कैम्प चल रहा था। हालांकि झाझा एसडीपीओ राकेश कुमार सिन्हा ने दो राइफल बरामद होने की पुष्टि की है।

No comments:

Post a Comment