Wednesday, February 24, 2010
नक्सलियों की शर्त में शामिल 14 में से दो ग्रामीण जेल से रिहा
जमशेदपुर ! २० फरवरी । झारखंड में नक्सलियों द्वारा अपहृत धालभूमगढ़ के बीडीओ प्रशांत कुमार लायक की रिहाई के एक दिन बाद आज पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला की एक अदालत ने राज्य सरकार की पहल पर माओवादियों की मांग में शामिल जेल में बंद 14 लोगों में से एक महिला समेत दो को जमानत पर रिहा कर दिया !अपर जिला न्यायाधीश एम एम सिंह की अदालत ने श्रीमती जश्मी मार्डी तथा उसके पिता बहादुर मार्डी को जमानत पर रिहा कर दिया ! पुलिस ने सरकार के निर्देश पर की गयी पुनर्जांच में पाया कि जश्मी के पुलिसकर्मी पति रामराय हेम्ब्रम ने इन्हें पिछले साल हुई अपने भाई की हत्या के मामले में गलत तरीके से पंसाया है ! अदालत को नये सिरे से यह जानकारी मिलने के बाद दोनों को रिहा कर दिया गया !ज्ञातव्य है कि नक्सलियों ने गत 13 फरवरी को श्री लायक को उनके कार्यालय से अगवा कर लिया था1 उन्होंने इसके बदले में उक्त दोनों समेत जेल में बंद 14 लोगों को रिहा करने की मांग की थी ! उन्होंने कहा था कि ये सभी लोग झूठे मामलों में फंसाये गये हैं ! 17 फरवरी को मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की पहल पर इनके मामलों की पुनर्जांच शुरू की गयी थी ! इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों की सूची में शामिल कुछ अन्य ग्रामीणों को भी जल्द ही रिहा किया जा सकता है !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment