Friday, February 19, 2010

नक्सली कैंप पर पुलिस का धावा



राजनांदगांव । गैंदाटोला थाना क्षेत्र से करीब २० किमी दूर महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे साल्हेगांव व बुढ़ीडोंगरी पहाड़ी के बीच नक्सलियों के कैंप पर शुक्रवार को पुलिस ने धावा बोल दिया। पुलिस व नक्सलियों के इस मुठभेड़ में करीब पौन घंटे तक दोनों ओर से फायरिंग चली। जवाबी कार्रवाई को देखते हुए नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। मुठभेड़ स्थल पर भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद की गई है। खून के धब्बों को देखते हुए पुलिस ने दावा किया है कि आधा दर्जन नक्सली मारे गए होंगे।प्राप्त जानकारी अनुसार महाराष्ट्र सीमा से लगे उस क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बैठक लिए जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी। घटनास्थल गैंदाटोला से करीब २० किमी व महाराष्ट्र बॉर्डर से पांच किमी पहले घने जंगल में स्थित है। सूचना मिलते ही इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) व जिला पुलिस बल के करीब सौ जवानों ने दोपहर करीब दो बजे वहां धावा बोल दिया। एसपी प्रवीर दास ने बताया कि वहां करीब २५ से ३० नक्सली मौजूद थे। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस परपुलिस के जवानों ने जवाबी फायरिंग की। दोनों के बीच करीब पौन घंटे तक फायरिंग चलती रही। जवाबी कार्रवाई से नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे भाग निकले। अधिकारियों की मानें तो घटनास्थल पर काफी खून के धब्बे मिले हैं जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन नक्सली मारे गए होंगे। एसपी श्री दास ने बताया कि मौके से एक ट्रक सामान बरामद हुआ है। जिसमें १२ बोर के बंदूक, २ लैंडमाइन, २५ से अधिक पिठ्ठू, बारूद, १२ डेटोनेटर, छह हैंडग्रेनेट, दो नग टिफिन बम, इलेक्ट्रिक वायर, नक्सली साहित्य कपड़े, बर्तन, दवाइयां, पॉलिथीन व लगभग एक गाड़ी सामान मिला है।

No comments:

Post a Comment