Sunday, February 21, 2010

बस्तर के सभी विकासखंडों में खुलेंगे मॉडल-स्कूल


रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सभी विकासखंडों में मॉडल-स्कूल खोले जाएंगे जहां बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाएगी। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग में आगामी शिक्षा सत्र से 23 विकासखंडों में मॉडल-स्कूल खोले जाएंगे। अंग्रेजी माध्यम वाले इन स्कूलों में छठवीं से कक्षाएं प्रारंभ होंगी।

अधिकारियों ने बताया कि राजीव गांधी शिक्षा मिशन से संबंधित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा सत्र 2010-11 से राज्य के शैक्षिक रूप से पिछड़े 74 विकासखंडों में मॉडल-स्कूल और कन्या छात्रावास खोला जाना प्रस्तावित है। इनमें बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले के 23 विकासखंड शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मॉडल-स्कूल के लिए न्यूनतम 10 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग जमीन से संबंधित सभी जानकारियां प्रपत्र में भरकर कलेक्टर के माध्यम से मिशन को भेजेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि इन मॉडल-स्कूलों में पढ़ाई सीबीएसई पाठयक्त्रम पर आधारित होगी। शैक्षणिक सत्र वर्ष 2010-11 में छठवीं से कक्षाएं प्रारंभ होंगी। अंग्रेजी माध्यम के मॉडल-स्कूलों की स्थापना केन्द्रीय और नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मॉडल-स्कूलों के साथ कन्या छात्रावास खोला जाना भी प्रस्तावित है। छात्रावास एक सौ सीटर होगा और जब तक छात्रावास का निर्माण नहीं हो जाएगा तब तक छात्राएं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्रावास में रहेंगी।

No comments:

Post a Comment