Sunday, February 21, 2010

तृणमूल सांसद ने किया नक्सल निरोधी अभियान का विरोध

कोलकाता ! तृणमूल कांग्रेस के सांसद कबीर सुमन ने शनिवार को कहा है कि वह नक्सल निरोधी अभियान का संसद में विरोध करेंगे, भले ही उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को नक्सलियों के खिलाफ जारी सुरक्षा बलों की कार्रवाई का विरोध करना चाहिए।
गायक से सांसद बने सुमन ने यहां कहा, ''हमने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का हिस्सा होते हुए भी लालगढ़ में सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान का विरोध किया था। इसी तरह हमें आपरेशन ग्रीन हंट का भी विरोध करना चाहिए।''

अपने नक्सल समर्थक विचारों के लिए चर्चित सुमन ने कहा, ''हमें अपनी पूरी विनम्रता के साथ ऑपरेशन ग्रीन हंट का विरोध करना चाहिए। ममता को इस अभियान की निंदा करनी चाहिए।''
ज्ञात हो कि तृणमूल कांग्रेस संप्रग सरकार में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है।

जादवपुर से सांसद सुमन ने कहा कि वह सोमवार से शुरू हो रहे लोकसभा सत्र के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

सुमन ने कहा, ''लोकसभा में हमारे मुख्य सचेतक सुदीप बंदोपाध्याय ने मुझे लिखा है कि मैं सत्र शुरू होने के तत्काल बाद आयोजित होने वाली तृणमूल के संसदीय दल की बैठक में अपने विचार रख सकता हूं। पार्टी अपने विचार रखेगी। मैं अपना काम करूंगा।''

No comments:

Post a Comment