Sunday, February 21, 2010

जवानों का बढ़ रहा उत्साह


राजनांदगाँव से लगे साल्हेगांव में शुक्रवार को मिली सफलता से पुलिस जवानों का उत्साह बढ़ गया है। कई समस्याओं से जूझ रहे जवान भी अब फ्रंटफूट पर आ गए हैं। जंगल में सर्चिंग तेज कर दी गई है। इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस द्वारा मोर्चा संभालने से पुलिस की स्थिति और भी मजबूत हो गई है।उल्लेखनीय है कि गत दिनों गैंदाटोला थानाक्षेत्र से करीब २० किमी दूर महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे साल्हेगांव व बुढ़ीडोंगरी पहाड़ी के बीच नक्सलियों के कैंप पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। मुठभेड़ स्थल पर भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई थी। खून के धब्बों को देखते हुए पुलिस ने दावा किया था कि कम से कम आधा दर्जन नक्सली मारे गए होंगे। पुलिस व आईटीबीपी के जवानों के संयुक्त ऑपरेशन ने एक बार फिर फोर्स में उत्साह का संचार किया है। देखने में आया है कि अब तक नक्सली ही वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। १२ जुलाई के बाद से नक्सलियों ने लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। कहीं पेड़ गिराकर तो कहीं सड़कों को खोदकर व विद्युत खंभों को क्षतिग्रस्त कर उन्होंने पुलिस को पीछे धकेलने का प्रयास किया। इसके अलावा कुछ दिनों पहले तीन दिवसीय बंद का आह्‌वान कर उन्होंने नक्सली ऑपरेशन का भी विरोध किया था। इसके बावजूद पᆬोर्स ने मुस्तैदी दिखाते हुए अभियान को और तेज कर दिया। गैंदाटोला पुलिस को महाराष्ट्र सीमा से लगे क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बैठक लेने की खबर मिलते ही आईटीबीपी व जिला पुलिस बल के करीब सौ जवानों ने धावा बोला था। वहां मौजूद २५ से ३० नक्सलियों को खदेड़ने के साथ ही मौके पर से १२ बोर का बंदूक, २५ से अधिक पिठ्ठू, बारूद, १२ डेटोनेटर, छह हैंडग्रेनेट, दो नग टिफिन बम, कपड़े, बर्तन, दवाईयां, पॉलिथीन व अन्य सामग्री बरामद किया। पुलिस को लंबे समय के बाद इतनी बड़ी सपᆬलता मिली जिससे नक्सली बैकफूट पर नजर आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment