Thursday, February 25, 2010

नक्सलियों ने स्कूल भवन को उड़ाया

गिरिडीह, कास। गिरिडीह जिले के माओवादी 'ग्रीन हंट' की आंच के बीच फिर धमाके की राह पर उतर आए है। हालांकि यह दीगर बात है कि जिले में 'ग्रीन हंट' आपरेशन शुरू किए जाने की अधिकारिक पुष्टि किसी भी अधिकारी ने नहीं की है पर माओवादियों ने पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कुडको इलाके में एक सरकारी भवन में विस्फोट कर यह साफ कर दिया कि उनके मनोबल में कोई गिरावट नहीं है। धमाके की वजह के पीछे पुलिस मानती है उस भवन में उनका डेरा जमता था।
ग्रामीणों के मुताबिक माओवादियों ने बुधवार-गुरुवार की आधी रात के करीब स्कूल भवन में जबर्दस्त धमाका किया। इस धमाके में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कमरे काफी क्षतिग्रस्त हो गये है। हालांकि भवन पूरी तरह से ध्वस्त नहीं कर पाए नक्सली। धमाके में केन बम का उपयोग किया गया है। 15-20 किलो का केन बम होगा। पीरटांड़ पुलिस घटना स्थल का जायजा लेने दोपहर के करीब वहां पहुंची। थाना के पुलिस अधिकारी योगेंद्र प्रसाद खुद स्कूल का निरीक्षण करने गये थे। धमाका से जुड़े भवन में बारूद पसरा पड़ा था। विस्फोट से जुड़ा केन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

दूरभाष पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात बारह बजे के बाद माओवादियों ने स्कूल भवन में बारूदी विस्फोट किया है। विस्फोट से भवन की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गयी है। उनके मुताबिक माओवादियों ने ही घटना को अंजाम दिया है। केन बम दो किलो के लगभग का होगा। जहां केन बम रखा गया था, वहां की जमीन काफी गहरी भी हो गयी है। पूछने पर उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस लांग रेज पेट्रोलिंग के दौरान उस स्कूल में ठहरती थी। थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। सनद रहे कि 27 फरवरी को नक्सलियों ने झारखंड समेत पांच राज्यों में बंदी की भी घोषणा की है। बंदी के पूर्व धमाके को माओवादियों के दबदबे से भी जोड़ा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment