Sunday, February 21, 2010

झारखण्ड सरकार नक्सलवाद विरोधी नीति पर काम करे : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखण्ड सरकार से अपील की है कि वह राज्य में नक्सलवाद विरोधी नीति पर काम करे। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में चल रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन दिवसीय अधिवेशन के अंतिम दिन शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा महासचिव अनंत कुमार ने कहा कि झारखण्ड सरकार को नक्सलवाद विरोधी नीति पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी को उम्मीद है कि राज्य सरकार इस नीति पर काम करेगी।उल्लेखनीय है कि झारखण्ड में भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की गठबंधन वाली सरकार है।

No comments:

Post a Comment