Friday, February 19, 2010

नक्सली अब प. बंगाल की ओर

रायपुर. 19 फरवरी. छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र से करीब 650 नक्सलियों ने पश्चिम बंगाल और बिहार की ओर रुख किया है। खुफिया सूत्रों ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इनमें माओइस्ट पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) और प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्य शामिल हैं। राय के खुफिया सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि पिछले हफ्तों में बस्तर स्थित मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर अर्ध सैनिक बलों की बढ़ती तैनाती को देखते हुए पीएलजीए ने पश्चिम बंगाल और बिहार की ओर रूख करना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक नक्सली पश्चिम बंगाल और बिहार में नई लड़ाई शुरू करेंगे। गौरतलब है कि सोमवार को शिल्दा स्थित सुरक्षा बलों के शिविर पर नक्सली हमले में ईस्टर्न फ्रंटियर राइफल्स (ईएफआर) के 24 जवानों और एक नागरिक की मौत हो गई थी। वहीं बुधवार को नक्सलियों ने बिहार में जमुई जिले के एक गांव पर हमला बोल 11 लोगों की हत्या कर दी थी।

No comments:

Post a Comment