रांची। नक्सल उन्मूलन के संदर्भ में केंद्र सरकार की नई नीतियों से जहां सहमति जताते हुए उपमुख्यमंत्री रघुवर दास का कहना है कि उनकी सरकार नक्सल उन्मूलन योजना में कोई शिथिलता नहीं बरतेगी, वहीं नेता प्रतिपक्ष ने शिबू सरकार की नीतियों पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा, वे याद रखें केंद्र सरकार के पास बहुत फंडा है। शुक्रवार को विधानसभा के बजट सत्र के विधायी कार्यो के बाद पत्रकारों से बातचीत में दोनों नेताओं के एक-दूसरे के प्रति तल्ख तेवर देखने को मिले। रघुवर ने कहा, नक्सल उन्मूलन बिना विकास के संभव नहीं। इस कारण हमने केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम से अतिरिक्त राशि की मांग की है, जो अगले वित्ताीय वर्ष में मिलेगी। उधर, राजेंद्र ने कहा, जब से ये लोग सरकार में आए हैं, तब से नक्सल मामले में इनकी आगे-पीछे की बयानबाजी हर कोई देख रहा है। किस सूरत में ये लोग चिदंबरम साहब के बार-बार के बुलावे पर दिल्ली गए, हर कोई जानता है। अब इधर-उधर करेंगे तो न जनता माफ करेगी, न ही हम, न ही केंद्र सरकार।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment