जमशेदपुर. 20 फरवरी. प्रतिबंधित नक्सलवादी संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- माओवादी ने झारखंड के एक अपहृत प्रशासनिक अधिकारी को सात दिनों तक कब्जे में रखने के बाद कल शाम पत्रकारों को सौंप दिया। पुलिस ने आज बताया कि नक्सलियों ने धालभूमगढ़ के अपहृत प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) प्रशांत कुमार लायक को मुक्त करने के लिए कल एक हिन्दी दैनिक के पत्रकारों से संपर्क किया जिसके बाद प्रशासन की सहमति से उनकी टीम गुड़ाबांधा क्षेत्र के जंगलों में पहुंची। पश्चिम बंगाल में पिछले साल पत्रकार बने खुफिया पुलिस अधिकारियों के हाथों अपने साथियों की गिरफ्तारी से सतर्क नक्सलियों ने काफी एहतियात बरतते हुए उनका रास्ता कई बार बदला। अंत में हड़ियान गांव में शाम छह बजे नक्सलियों ने अधिकारी को पत्रकारों को सौंप दिया। बाद में बीडीओ को सुरक्षित पुलिस के पास पहुंचा दिया गया। इस जोखिम भरे काम के लिए प्रशासन और पुलिस ने पत्रकारों के इस टीम की सराहना की है। गौरतलब है कि गत 13 फरवरी को धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय से मोटरसाइकिल सवार माओवादी छापामारों ने बंदूक की नोक पर श्री लायक को सनसनीखेज तरीके से अगवा कर लिया था तथा उनके रिहाई के बदले में जेल में बंद अपने 14 समर्थकों को छोड़ने समेत तीन शतर्ें रखी थी। इस पूरे मामले में वे सरकार के साथ मीडिया के जरिये ही बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment