Wednesday, February 24, 2010
बीजापुर 4 संघम सदस्य गिरफ्तार
बीजापुर ! आपरेशन ग्रीन हंठ के तहत बीजापुर पुलिस को दो अलग-अलग क्षेत्र व मामलों में चार संघम सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस कप्तान अविनाश मोहंती के कुशल मार्ग निर्देशन में ग्राम मारूढ़बाका के जंगलों में पूनेम भीमा 25 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना उसूर से डीएफ एवं एसपीओ की संयुक्त पार्टी मारूढ़बाका क्षेत्र के जंगलों में सघन गश्त अभियान में जुटी थी, इस दौरान नक्सलियों से दो बार मुठभेड़ हुआ। दोनों ओर से गोलीबारी हुई। पुनेम भीमा के पास एक माइक सेट, एक सोलर प्लेट, नाच पार्टी का सामान, राशन को पुलिस ने जब्त किया।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि एक अन्य घटना थाना मिरतूर क्षेत्र में घटित हुई। डीएफ एवं सीआरपीएफ 195 की संयुक्त पार्टी मिरतूर थाना से कोंदापाल के घने जंगलों में सर्चिंग एवं मूव्मेटिंग के लिए निकली थी। पुलिस पार्टी ने कोंदापाल के पहाड़ी इलाके में नक्सलियों की बैठक की सूचना पर घेराबंदी की। पुलिस को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की पुलिस ने जबाबी फायरिंग की। पुलिस ने कोम्दापाल के जंगलों से दामा कड़ियम, लालू कड़ियाम एवं मनकू कड़ियाम को गिरफ्तार किया है। बताया गया तीनों सक्रिय संघम एवं ग्राम कोंदापाल के ही रहने वाले थे और पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। पुलिस ने बताया कि 5 अपराधों में तीनों आरोपी संलग्न थे। मिरतूर थाना में अपराध पंजीबध्द किया गया। धारा 147, 148, 149, 302, 121, 123, 124 आईपीसी 25-27 आर्म्स एक्ट, 3-4 विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध कायम किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment