रांची ! झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने शनिवार को कहा कि ऐसे मामलों की पुलिस समीक्षा करेगी जिसमें निर्दोषों को नक्सलवादी गतिविधियों के आरोपों में जेल में डाल दिया गया है। मुख्यमंत्री का यह बयान एक सरकारी अधिकारी को मुक्त कराने के बदले दो नक्सलियों को रिहा करने के बाद आया।
सोरेन ने कहा, ''ऐसे मामलों की समीक्षा जिला पुलिस प्रमुखों को करनी चाहिए। कई मामलों में हमें पता चला है कि थाने में आने वाले लोगों को उत्पीड़ित किया जाता है और उन्हें झूठे मामलों में फंसा दिया जाता है।''
झारखंड पुलिस प्रमुख नियाज अहमद और गृह सचिव जे. बी. तुबिद के साथ बैठक के बाद सोरेन ने कहा, ''थाने में आने वाले फरियादियों के प्रति पुलिसकर्मियों को संवेदनशील रहना चाहिए और उनकी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। ''
No comments:
Post a Comment