Saturday, February 27, 2010

तीन ग्रामीणों को नक्सलियों ने पेड़ से बांधा

एक चंगूल से छूटकर पहुंचा थाने,दर्ज कराई रिपोर्ट कांकेर । तीन ग्रामीणों को नक्सलियों द्वारा घर से हाथ पैर बांधकर तथा आंख में पट्टी जंगल मे ले जाकर बांध दिये जाने की घटना की जानकारी पुलिस को तब हुई जब उनमें से एक भाग कर थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर बंधे दो ग्रामीणों को छुड़ाने में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम करसादंड के रायसिंह पिता रूपसिंह याचला को 22 फरवरी की रात लगभग 9 बजे वर्दीधारी नक्सली नागेश,रूपेश, राजु,सोनू,उर्मिला, परमिला,मंगल, सुनील तथा अन्य 20-25 सशस्त्र नक्सली घर से निकालकर हाथ पीछे बांध दिये तथा आंख में पट्टी लगाकर अपने साथ ले गये और चिरईपदर के जंगल में ले जाकर पेड़ से बांध दिया। जहां पर दो और ग्रामीणों को नक्सलियों ने पेड़ से बांध कर रखा था। प्राथी रायसिंह जैसे तैसे उनके चुंगल से छूटकर 24 फरवरी को कोयलीबेड़ा थाने पहुंच कर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सोनसाय कोमरा ग्राम सिकसोड़ व बहाुदूर आचला ग्राम बड़गांव अभी भी चिरईपदर के जंगल में पेड़ से बंधे हैं। रायसिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने वर्दीधारी नक्सली नागेश,रूपेश, राजु,सोनू, र्मिला,परमिला,मंगल,सुनील तथा अन्य 20-25 सशस्त्र नक्सली के खिलाफ भादवि की धारा 346,368,147,148,149 एवं 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment