Sunday, February 21, 2010

थानों और कैंपों की बढ़ेगी चौकसी


कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हाल में हुए नक्सली हमले और पुलिस कैंपों को निशाना बनाए जाने के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। कोलकाता के ब्त्त थानों और पुलिस कैंपों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। थानों और कैंपों में अचानक होने वाले हमलों से कैसे निपटा जाए, इसको लेकर भी पुलिस आयुक्त गौतम मोहन चक्रवर्ती गंभीर हैं। चक्रवर्ती ने रविवार को महानगर पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अचानक हुए हमले से निपटने को लेकर संसाधन और हथियारों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को नाइट विजन वैनाकुलर समेत अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ थाने में रात के समय शिकायती लोगों का परिचय पत्र देखने, उनसे सभी जानकारी लेने के बाद अंदर आने की अनुमति देने, विजिटर्स रूम में क्लोज सर्किट कैमरा लगाने व थानों में संतरियों की संख्या बढ़ाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। मुठभेड़ होने की स्थिति में आम लोग हताहत न हों, इस पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस आयुक्त ने पोर्ट क्षेत्र में स्थितथानों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है।

No comments:

Post a Comment