जमुई। बुधवार की रात्रि झाझा थानांतर्गत उग्रवाद प्रभावित मानिकबथान गांव में दर्जनों नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी करने के आरोप में एक व्यक्ति की तेज हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी जबकि एक किराना व्यवसायी को जमकर पीटा । जानकारी के अनुसार रात्रि मानिक बथान गांव में 50-60 की संख्या में नक्सलियों ने धावा बोलते हुए पुलिस मुखबिरी करने के आरोप लगाते हुए अरूण यादव को खोजना शुरू किया। बाद में घर में छिपे अरूण यादव को नक्सलियों ने निकाल कर हत्या कर दी। इसी क्रम में नक्सलियों ने गांव के किराना दुकानदार रविन्द्र यादव को बंदूक के बट एवं लाठी-डंडा से जमकर पीटा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर नक्सलियों ने कई पर्चे भी छोड़े जिसमें कहा गया है कि पुलिस मुखबिरी करने वाले को मौत की सजा। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रहने के कारण झाझा पुलिस अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया गया। जबकि घायल किराना व्यवसायी रविन्द्र यादव का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है। घायल व्यक्ति के सिर एवं दोनों हाथ पर जख्म है। नक्सली द्वारा किये गये घटना से मानिक बथान के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। घटनाक्रम में दर्जनों ग्रामीण गांव से फरार हो जाने की बात सामने आयी है।
Friday, February 26, 2010
नक्सलियों ने की गला रेतकर युवक की हत्या
जमुई। बुधवार की रात्रि झाझा थानांतर्गत उग्रवाद प्रभावित मानिकबथान गांव में दर्जनों नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी करने के आरोप में एक व्यक्ति की तेज हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी जबकि एक किराना व्यवसायी को जमकर पीटा । जानकारी के अनुसार रात्रि मानिक बथान गांव में 50-60 की संख्या में नक्सलियों ने धावा बोलते हुए पुलिस मुखबिरी करने के आरोप लगाते हुए अरूण यादव को खोजना शुरू किया। बाद में घर में छिपे अरूण यादव को नक्सलियों ने निकाल कर हत्या कर दी। इसी क्रम में नक्सलियों ने गांव के किराना दुकानदार रविन्द्र यादव को बंदूक के बट एवं लाठी-डंडा से जमकर पीटा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर नक्सलियों ने कई पर्चे भी छोड़े जिसमें कहा गया है कि पुलिस मुखबिरी करने वाले को मौत की सजा। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रहने के कारण झाझा पुलिस अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया गया। जबकि घायल किराना व्यवसायी रविन्द्र यादव का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है। घायल व्यक्ति के सिर एवं दोनों हाथ पर जख्म है। नक्सली द्वारा किये गये घटना से मानिक बथान के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। घटनाक्रम में दर्जनों ग्रामीण गांव से फरार हो जाने की बात सामने आयी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment