Sunday, February 21, 2010

थाना व जेल उड़ाने की चेतावनी


संबलपुर : पश्चिम उड़ीसा के एक और जिले में अब नक्सली आतंक देखा जा रहा है। मंदिरों के शहर के रूप में चर्चित सोनपुर जिला के बीरमहाराजपुर उपसंभाग में यह नक्सली आतंक देखा जा रहा है। बीरमहाराजपुर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चिपकाये गये पोस्टरों को जब्त करने समेत जांच पड़ताल शुरू कर दी है, लेकिन इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बता रही है। बीरमहाराजपुर के डीएसपी अरविंद पंडा ने बताया है कि जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा कि यह किसी की शरारत है या फिर सचमुच नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर धमकी दी है। यहां यह बताना उचित होगा कि पिछले वर्ष भी सोनपुर जिला के बिनिका अंचल से नक्सली प्रचार पत्र जब्त किया गया था। नक्सल प्रभावित संबलपुर जिला से सटे सोनपुर जिला के सीमांत पर पहले भी कई बार नक्सलियों के जमावड़ा की खबर मिलती रही है।
पता चला है कि शनिवार को बीरमहाराजपुर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों और कालेज की दीवार पर लाल रंग से लिखा धमकी भरा पोस्टर देखने को मिला। इस पोस्टर में सीपीआई माओवादी का नाम लिखा हुआ है और एक सप्ताह के अंदर बीरमहाराजपुर में नवनिर्मित जेल और पुलिस थाना विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गयी है। नक्सली-माओवादी का कभी नाम तक नहीं सुने लोग इस पोस्टर को लेकर आतंकित हैं। चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि अब न जाने क्या होगा? ऐसा बताया जा रहा है कि नक्सल विरोधी अभियान शुरू किये जाने की घोषणा के बाद नक्सली अपने अंचल छोड़कर सुरक्षित स्थानों में ठिकाने बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वन पहाड़ों से भरपूर सोनपुर जिला के बीच से होकर महानदी प्रवाहित है। इसके अलावा इसकी सीमा से सटा बऊद और कंधमाल जिला भी है। ऐसे में सोनपुर जिला में नक्सलियों की घुसपैठ से इंकार नहीं किया जा सकता।

No comments:

Post a Comment