राजनांदगांव ! गैंदाटोला थाना क्षेत्र के ग्राम साल्हे और बूढ़ी बंजारी के जंगल में पहाड़ी के पास 1९ जनवरीके दिन पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। अंतत: नक्सलियों को वहां से भागना पड़ा। सर्चिग के दौरान पुलिस बल ने दो लैंड माईन,एक भरमार बंदूक,भारी मात्रा में डेटोनेटर,बारूद,इलेक्ट्रीक तार, मेडिकल समान,पिठ्ठू व नक्सली साहित्य तथा दैनिक उपयोग के लगभग 1 गाड़ी समान जब्त किए। यह घटना दोपहर 2 बजे की बताई गई है। बूढ़ी बंजारी के जंगल में पहाड़ी के पास नक्सलियों की बैठक की जानकारी गैंदाटोला के थाना प्रभारी को मिली थी। थाने के बल तथा आईटीबीपी के बल ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की। इस दौरान बल और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस के अनुसार नक्सली कोरची दलम के थे। नक्सलियों के दल में कमांडर उर्मिला भी थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment