गढ़वा। नगर उंटारी थाना क्षेत्र के कमता निवासी पूर्व नक्सली उपलेश सिंह उर्फ बबल सिं ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। उसने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि वह नक्सली दस्ता कब का छोड़ चुका है तथा मुख्य धारा से जुड़ना चाहता है मगर पिपरी के संजीत सिंह द्वारा उसे बार-बार झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया जाता है और मारपीट व धमकी भी दी जाती है। इस संबंध में थाने में वर्ष 2009 में ही संजीत सिंह व सहयोगियों के विरूद्घ नगर उंटारी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मगर उन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। उसने कहा है कि पुलिस अधीक्षक से वह पूरी उम्मीद लेकर आया है आशा है मदद मिलेगी। उपलेस का कहना है कि मैं एक किसान का बेटा हूं तथा उक्त लोगों की प्रताड़ना से परेशान हूं। इसके पूर्व भी मेरे द्वारा आवेदन दिया गया था मगर संजीत सिंह व उसके सहयोगी खुलेआम घूम रहे है और मुझे धमकी दे रहे हैं। उसने आवेदन में कहा है कि मैं आपके न्याय का इंतजार कर रहा हूं न्याय नहीं मिलने पर पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment