Sunday, February 21, 2010

जमुई हत्याकांडः बच्चा ब्रिगेड ने दिया था अंजाम

पटना। बिहार के जमुई जिले में हाल ही हुए नक्सली हमले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। कई राज्यों में आतंक मचाने वाले नक्सलियों ने हमले को अंजाम देने के लिए इस बार छोटे-छोटे बच्चों का इस्तेमाल किया है। पुलिस ने बताया कि 14 से 16 साल के कई बच्चों ने जमुई हत्याकांड को अंजाम दिया। उल्लेखनीय है कि 17 फरवरी को कोरासी गांव में 11 गांववालों को मौत के घाट उतार दिया था और कई घरों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस का कहना है कि 15 साल की उम्र तक के तकरीबन 50 बच्चे इस नरसंहर में शामिल थे। इन बच्चों को बाकायदा ट्रेनिंग देकर तैयार किया गया है। इससे पहले नक्सलियों ने पश्चिम बंगाल के सिल्दा में हमले के लिए औरतों का इस्तेमाल किया था। इस बीच, नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर केन्द्र सरकार ने गंभीर रूख अपनाया है। इसी सिलसिले में गृहमंत्री पी। चिदंबरम ने नक्सली समस्या से निपटने के लिए तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली तलब किया है। गृहमंत्री ने झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को अंतरराज्यीय रणनीति पर विचार करने के लिए राजधानी बुलाया हे। चिदंबरम ने सभी को एक चिटी लिखकर इस आशय की जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि चिदंबरम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बेहद नाराज हैं। उन्होंने कहा कि जब जमुई में नक्सली हमले की जानकारी थी तो उसे रोका क्यों नहीं गया।


जमुई में नक्सलियों ने चौकीदार की हत्या की

बिहार के जमुई जिले के छरकापत्थर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात एक पुलिस चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार भारतीय कम्युनिस्ट पाटी (माओवादी) के करीब 40-50 नक्सलियों ने रात को ढाकीटांड़ गांव में धावा बोल दिया। इस दौरान नक्सलियों ने पुलिस चौकीदार गुलाब राय की गोली मारकर हत्या कर दी। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (मुखयालय) यू़ एस़ दत्त ने शनिवार को बताया, "नक्सलियों ने चौकीदार पर पुलिस को मदद देने तथा नक्सलियों की सूचना पुलिस को उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है।" उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में नक्सलियों ने करीब 35 मकानों में आग लगाकर 11 लोगों की हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment