Monday, February 22, 2010

छह नक्सली सहयोगी गिरफ्तार

राजनांदगाँव । छह लोगों को मानपुर पुलिस ने धर दबोचा। मानपुर के बसस्टैंड पर पुलिस ने घेराबंदी कर उनको गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से काफी मात्रा में सामग्री भी बरामद की गई है। वे यह सामग्री नक्सलियों के पास पहुंचाने के लिए तेरेगांव जंगल जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को अंबागढ़ चौकी के न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे रिमांड पर जेल भेज दिया गया। मानपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को मानपुर का बाजार लगता है। इस दौरान सभी छह आरोपी बसस्टैंड पर उपस्थित थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की। इसके लिए मानपुर के टीआई एचपी नायक, एएसआई गभरू चंदेल, प्रधान आरक्षक अनवर अली व अन्य जवानों ने नक्सली सहयोगियों को धर दबोचा। उनके अनुसार नक्सलियों के सहयोग के लिए सामान लेकर वे मोहला होते हुए तेरेगांव जंगल जाने वाले थे। पुलिस के अनुसार नक्सली सहयोगियों में जक्के निवासी नम्मूराम (२८) पिता सगनूराम लोहार, रामप्रसाद (५०) पिता परशुराम गोंड़, कुमरकट्टा निवासी वीरसिंह (३०) पिता सुकालूराम गोड़, शिवरूराम (२७) पिता जंगलसिंह गोंड़, लखन सिंह (२८) पिता रजऊ गोंड़ व पन्नाराम (५५) पिता संकेर गोंड़ शामिल हैं। वीरसिंह के पास से दो बंडल तार व बड़ी मात्रा में दवाइयां, लखन सिंह के पास से एक किलो जिलेटिन व टिपिᆬन डब्बे बरामद किया गया है। मानपुर पुलिस ने बताया कि आठ-नौ माह पूर्व नक्सली मुठभेड़ में नम्मूराम भी शामिल होकर नक्सलियों का सहयोग कर रहा था, जिसके खिलाफ पहले से जुर्म पंजीबद्घ है। उसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी। सभी आरोपियों को सोमवार को अंबागढ़ चौकी स्थित न्यायालय में पेश किया गया।सभी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा १४७, १४८, १४९, ३०७, २५-२७ आर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा ३, ५ के तहत जुर्म पंजीबद्घ किया गया है।

No comments:

Post a Comment