Thursday, February 18, 2010

नक्सली हमले की आशंका, हाई अलर्ट

सीआरपीएफ डीजीपी हवाई दौरे परहाईवे चैनलजगदलपुर ! वामपंथी उग्रवादी संगठन भाकपा माओवादी द्वारा छत्तीसगढ़ के कांकेर एवं राजनांदगांव जिले के पुलिस थानों पर संभावित हमले की आशंका के बाद से गृह विभाग द्वारा हाई-अर्लट जारी कर दिया गया है। ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल और बिहार में माओवादियों द्वारा किये गए हमले के बाद खुफिया सूत्रों ने छत्तीसगढ़ में भी ऐसे ही हमलो की आशंका व्यक्त की है। बस्तर में पदस्थ पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम नहीं प्रकाशित किये जाने की शर्त पर बताया कि माओवादी नेता छत्तीसगढ़ के कांकेर एवं राजनांदगांव जिले में कोई बड़ा हमला कर सकते है। छत्तीसगढ़ में चलाये जा रहे ऑपरेशन ग्रीनहंट के कारण ऐसी खुफिया जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। सूत्रों का कहना है कि सीआरपीएफ के पुलिस महानिदेशक कांकेर के डीआईजी डॉ.महेन्द्र सिंह तोमर के साथ आज कांकेर जिले का हवाई दौरा भी कर रहे है। वे राजनांदगांव भी जायेगे। इस अधिकारी ने आगे बताया कि इसी बीच कल रात बस्तर के सीमावर्ती महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के तड़गांव में पुलिस के एक गस्तीदल ने माओवादियों के कैम्प पर धावा बोलकर उसे नष्ट कर दिया है। इस कैम्प से पुलिस ने तीन ए.के.47 रॉयफल, तीन बारूदी सुरंगे व चार हथगोले भी जप्त किये है। ज्ञात हो कि कल रात कांकेर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र में पुलिस एवं माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल भी हो गया है। इस घायल जवान को बेहतर उपचार के लिये रायपुर भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment