Friday, February 26, 2010

नक्सली बंद : रेल मंडल में रेड अलर्ट


चक्रधरपुर, । पुलिस जुल्म विरोधी जन साधारण कमेटी के अध्यक्ष लाल मोहन टुडू की कथित हत्या के विरोध में नक्सलियों द्वारा झारखंड समेत तीन राज्यों में शनिवार को आहूत बंद के मद्देनजर चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों ने बंद के दौरान चक्रधरपुर मंडल के नक्सलग्रस्त रेल खंडों को नक्सलियों द्वारा साफ्ट टारगेट बनाए जाने की आशंका जताई है। जिसके बाद शुक्रवार की आधी रात से शनिवार की आधी रात तक आरपीएफ को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बंद से निपटने के लिए रेल मंडल प्रशासन ने संवेदनशील रेलवे स्टेशनों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है। वहीं मनोहरपुर व चक्रधरपुर जैसे स्टेशनों में आरपीएफ की टुकड़ी को रिजर्व भी रखा जायेगा। चक्रधरपुर से राउरकेला के बीच यात्री ट्रेनों को पायलटिंग कर चलाने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे के अलावा जिला पुलिस द्वारा चक्रधरपुर अनुमंडल के सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है। नक्सली बंद से निपटने की कार्रवाई के दौरान मनोहरपुर, सोनुवा, गोईलकेरा, बंदगांव, कराईकेला, टेबो आदि थानों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। झारखंड पुलिस के जवानों को भी रेलवे की सुरक्षा में तैनात किया गया है।

No comments:

Post a Comment