Saturday, February 27, 2010

बिहार में नक्सलियों के बंद का मिलाजुला असर

पटना। प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा बिहार सहित पांच राज्यों में शनिवार को एक दिवसीय बंद के आह्वान का बिहार में मिलाजुला प्रभाव देखा जा रहा है। बंद के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पश्चिम बंगाल में अपने महत्वपूर्ण साथियों की गिरफ्तारी तथा संदिग्ध नक्सली मोहन टुडू को कथित तौर पर फर्जी मुठभेड़ में पुलिस द्वारा मार गिराने के विरोध में नक्सलियों द्वारा एक दिवसीय बंद का बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ प्रभाव देखा जा रहा है जबकि शहरी इलाकों में इसका का कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा है। गया, औरंगाबाद, जमुई, मुंगेर, रोहतास और जहानाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का व्यापक असर पड़ा है। इधर, पुलिस के अनुसार बंद के दौरान अब तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक यू़ एस़ दत्त ने शनिवार को बताया कि नक्सलियों के बंद के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों तथा पटरियों को नक्सलियों द्वारा बंद के दौरान निशाना बनाए जाने की आशंका को लेकर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है तथा कई स्थानों पर सड़कों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने बिहार सहित झारखण्ड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में बंद का एलान किया है।

No comments:

Post a Comment