Wednesday, February 24, 2010

दो इनामी संघम सदस्य गिरफ्तार

बीजापुर ! पुलिस ने कड़ेनार के बियावान जंगलों में दो इनामी संघम सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एिएसपी बीपी राजभानू ने सिटी कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि बीजापुर पुलिस ने धक्का राजू आयूष 19 एवं हाक्का अंग मासा 252 मासा को कड़ेनार के जंगलों में गिरफ्तार किया है। दोनों नक्सली जांगला थाना के नैमेड़ साप्ताहिक बाजार में एसपीओ की हत्या, तुमनार सड़क निर्माण में 6 ट्रेक्टरों को आग के हवाले करने, मोसला में पुलिस गश्त दल पर हमला एवं घुमड़ा में पुलिस सर्चिंग के दौरान हमला में शामिल थे। पुलिस को इनकी तलाश थी।

बीजापुर कोतवाली, डीएफ एवं एसपीओ की संयुक्त गश्त दल 22 फरवरी की दरम्यानी रात्रि रूटीन गश्त पर कड़ेनार के जंगलों में निकली। सूचना मिली थी कि उसी क्षेत्र में नक्सली सहयोगी, संघम, इनामी सदस्य मीटिंग कर किसी योजना को अंजाम देने के फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर हपका राजू एवं हपका मंगू को गिरफ्तार किया। बताया गया कि जांगला थाना में धारा 147, 148, 149, 302, भादवि 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया दोनों नक्सलियों की सीजेएम कोर्ट बीजापुर में पेश किया गया, दोनों को दंतेवाड़ा जेल भेजा गया।( देशबंधु, बस्तर, २४ फरवरी, २०१०)

No comments:

Post a Comment