Thursday, February 25, 2010

मुठभेड़ में दो नक्सली गिरफ्तार, ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त


गिरिडीह, देवरी, संसू। देवरी प्रखंड अंतर्गत भेलवाघाटी सीमा से सटे बिहार के चकाई थाना क्षेत्र के हासीकोल गांव में गुरुवार को चकाई पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर पुलिस ने दो राइफल, स राउंड गोली, नक्सली साहित्य, कंबल आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भेलवाघाटी थाना प्रभारी नारायण प्रजापति ने बताया कि चकाई पुलिस के एलआरपी के क्रम में गुरुवार दोपहर उग्रवादियों ने सड़क पर केन बम विस्फोट किया था। जिसमें चकाई पुलिस बाल बाल बची। फिर पुलिस और उग्रवादियों के बीच लगभग तीन घंटे तक गोलीबारी हुई। इस क्रम में पुलिस ने उग्रवादियों का एक ट्रेनिंग सेंटर उड़ा दिया। वहीं दो उग्रवादियों को पकड़ कर चकाई पुलिस थाना ले गई। उग्रवादियों का नाम खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया था। थाना प्रभारी श्री प्रजापति ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर इस मुठभेड़ में भेलवाघाटी पुलिस ने भी सहयोग किया है। इसी क्षेत्र के राजाडुमर गांव में पांच जनवरी को देवरी व भेलवाघाटी पुलिस के साथ उग्रवादियों से मुठभेड़ हुई थी जिसमें लगभग पांच घंटे की गोलीबारी हुई थी।

No comments:

Post a Comment