Wednesday, February 24, 2010

निर्दोष ग्रामीण भी होंगे ग्रीन हंट के शिकार


गिरिडीह (तिसरी)। ग्रीन हंट अभियान नक्सल समस्या का समाधान नहीं है। क्योंकि निर्दोष ग्रामीण भी इस अभियान के शिकार होंगे। ये बातें भाकपा माले जिला सचिव मनोज भक्त ने बुधवार को तिसरी मुख्यालय में प्रखंड कमेटी की आहूत बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कही।

उन्होंने कहा कि निर्दोष लोग ग्रीन हंट में वेबजह फंसेंगे। उसके लिए भी सरकार को विचार करना चाहिए ताकि निर्दोष को दोषी करार नहीं दिया जा सके। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी कई प्रकार की जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जय नारायण यादव ने कहा कि सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए नरेगा लागू किया। लेकिन प्रखंड के पदाधिकारी की मिलीभगत से तालाब, रोड, सतलीकरण योजना में धड़ल्ले से जेसीबी मशीन का उपयोग हो रहा है, जो जिला प्रशासन से छिपा हुआ नहीं है। मौके पर प्रेस प्रवक्ता नारायण यादव, पिंकेश सिंह, भोला साव, मो. सत्तार, सिकंदर, चेतलाल राय, टुपाली राय, मो. सत्तार, सुरेश यादव, मनोज शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment