Thursday, February 25, 2010

नक्सलियों ने ट्रक चालक के सहायक की हत्या की, ट्रकों में आग लगाई

रांची। झारखण्ड के गुमला जिले में गुरुवार सुबह नक्सलियों ने एक ट्रक चालक के सहायक को गोली मारने के बाद जला दिया और बाक्साइट से लदे तीन ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, "नक्सलियों ने ट्रक चालक के सहायक को गोली मारने के बाद उसे आग लगा दी। नक्सलियों ने तीन ट्रकों में भी आग लगा दी।"
बाक्साइट से लदे ट्रक हिंडाल्को फैक्टरी जा रहे थे। ट्रक चालक मौके से बच निकलने में सफल रहे।
एक नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने घटना की जिम्मेदारी ली है।
पीएलएफआई के एरिया कमांडर भूषण लाकरा ने मौके पर छोड़े गए पर्चो में कहा कि पीएलएफआई हिंडाल्को के साथ कुछ सार्वजनिक समस्याओं को हल करना चाहता है लेकिन हिंडाल्को इन मुद्दों को सुलझाने के लिए आगे नहीं आ रहा है। यह घटना हिंडाल्को के उदासीन रवैये का परिणाम है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संभवत: हिंडाल्को से वसूली के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया।
गुमला और लोहरदग्गा जिलों में माओवादियों द्वारा बाक्साइट से लदे ट्रकों को आग लगाने की घटनाएं आम हैं।

No comments:

Post a Comment