Saturday, February 20, 2010
कोबाद गांधी से पूछताछ के लिए दिल्ली में उड़ीसा पुलिस
भुवनेश्वर। उड़ीसा पुलिस का तीन सदस्यीय दल नक्सली नेता कोबाद गांधी से पूछताछ के लिए दिल्ली में है। राज्य में नक्सली हिंसक गतिविधियों में भूमिका के आरोप में उसे पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया था। राज्य की अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "तीन सदस्यीय दल चार दिन से दिल्ली में है। कोबाद से पूछताछ के लिए पहले ही अदालत से अनुमति प्राप्त कर ली गई थी।"अधिकारी के अनुसार, "कोबाद से यह जानने की कोशिश की जाएगी कि नक्सली हिंसा खासकर 2008 में हुए नयागढ़ हमले में उसकी क्या भूमिका थी।"उल्लेखनीय है कि 15 फरवरी 2008 को नयागढ़ जिले के शस्त्रागार और पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हुए हमले में 13 पुलिसकर्मियों समेत 14 लोग मारे गए थे। पिछले साल 20 सितंबर को गिरफ्तार किए जाने के बाद कोबद पर गैरकानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment