Wednesday, February 24, 2010

लोहा लेने पुलिस तैयार : तोमर

कांकेर । डीआईजी महेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी लड़ाई के लिए लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मात्र 4 महीने में जिले के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बीएसएफ की 22 कंपनियां तैनात हो गई हैं। शेष 8 कंपनियों की तैनाती फरवरी माह के अंत तक हो जाएगी। वे यहां एक विमोचन कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कंपनियों की बैरक आदि के निर्माण कार्य में कम से कम 2 साल का समय लगता है। इस काम को जिला पुलिस बल ने 4 माह में पूर्ण कर दिया है । इससे साबित होता है कि पुलिस नक्सलियों के खिलाफ पूरे जब्जा के साथ लडऩे तैयार है। उन्होंने बताया कि फोर्स के साए में जिले के पिछड़े क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए रणनीति बन रही है तथा शीघ्र ही इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा । बीएसएफ कंपनियों को दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात करने कार्रवाई के दौरान पुलिस तथा नक्सलियों के मध्य 13 मुठभेडें़ हुई , जिनमें बड़ी संख्या में पुलिस को नक्सली हथियार, गोला-बारूद तथा अन्य सामग्री बरामद हुई । इस दौरान पुलिस ने 30 नक्सलियों तथा 13 संघम सदस्यों को गिरफ्तार किया, वहीं 21 हथियार, 64 कारतूस, 72 किलोग्राम के 8 लैंडमाइंस भी बरामद किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment