नक्सली घटना के पीड़ितों को हर संभव सहायता : एसपी
लोहरदगा। विशुनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली घटना में मारे गए खलासी राजेन्द्र गोप और इस घटना से प्रभावित लोहरदगा जिले के दो ट्रक मालिकों को हर संभव सहायता देने की बात एसपी सुबोध प्रसाद ने कही है। श्री प्रसाद बाक्साइट ट्रक मालिक, चालक, सह चालक कल्याण समिति के अध्यक्ष भी है। इन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि नक्सली अपने को गरीबों का मसीहा कहते-फिरते है, लेकिन इनके कृत्यों से गरीबों की ही जिन्दगी तबाह हो रही है। राजेन्द्र गोप के गांव नीचे बगडू को लोहरदगा पुलिस ने गोद ले रखा है। इस गांव में विकास और जन कल्याण के कार्य पुलिस करती रही है। इस नाते भी एसपी ने राजेन्द्र के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए इन्हे हर संभव सहायता देने की बात कही है।
उधर किस्को और कुडू थाना पुलिस ने थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी और अंजनी कुमार की अगुवाई में संयुक्त छापामारी अभियान चलाया। किस्को थाना क्षेत्र के अंबापावा में भाकपा माओवादी और झारखंड जनमुक्ति परिषद के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पुलिस ने नक्सलियों को घेरने का प्रयास किया। हालांकि इसमें पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment