Monday, February 8, 2010

चिदम्बरम को माओवादियों से ख़तरा

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री पी.चिदंबरम को माओवादियों से कई दिनों से धमकियां मिल रही है। इस बात का खुलासा केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने किया है। गौरतलब है कि चिंदबरम ने स्वंय की सुरक्षा बढाने के लिए इनकार किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार (माओवादी) संगठन ऎसे धमकी भरे पत्र बांट रहे है जिससे चिंदबरम ने देश के अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान नही रोका तो उन पर हमले हो सकते है। जानकारी के अनुसार गृह मंत्री माओवादी समस्या से निपटने के लिए बडा कदम उठाया है। चिंदबरम ने पुलिस के साथ समन्वय करने के योजना बनाने के लिए सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबीपी जैसे अर्धसैनिक बलों में पर्याप्त सैनिकों की उपलब्धता सुनिश्चि कराई है। इससे नाराज होकर माओवादी अपना बदला लेने का कह रहा है।
(खास खबर से साभार)

No comments:

Post a Comment