Tuesday, February 9, 2010

तृणमूल का नक्सलियों से संबंध नहीं

कोलकाता. 09 फरवरी. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की साझीदार तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी का बचाव करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को बनर्जी के नक्सलियों से जुड़े होने के आरोपों को खारिज कर दिया। चिदंबरम ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में विश्वास करने वाली किसी भी पार्टी का वाम अतिवादियों से कोई संबंध नहीं हो सकता। चिदंबरम ने कहा- नक्सलियों से कोई सांठ-गांठ नहीं कर रहा है और कोई उनसे सांठ-गांठ कर भी नहीं सकता। नक्सली राय से लड़ रहे हैं। वे केंद्र और राय सरकारों से लड़ते हैं। वे सशस्त्र मुक्ति संग्राम में विश्वास करते हैं। वे संसद को बेहद गंदी जगह कहते हैं। चिदंबरम ने पत्रकारों से कहा- इस प्रकार, भारत का ऐसा कोई भी राजनीतिक दल जिसका संसदीय लोकतंत्र में विश्वास हो वह नक्सलियों से संबंध नहीं रख सकता। गृह मंत्री ने यह बात उस वक्त कही जब पत्रकारों ने उनसे पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुध्ददेव भट्टाचार्य द्वारा बनर्जी पर नक्सलियों से संबंधित होने के लगाए गए आरोप के विषय में पूछा। यद्यपि चिदंबरम ने कहा कि बनर्जी ने उनसे कहा है कि राय के पश्चिम मिदनापुर जिले में संयुक्त कार्यबल की कार्रवाई के इच्छित परिणाम नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बनर्जी इस कार्रवाई के दौरान प्रभावित होने वाले निर्दोष नागरिकों के प्रति चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में हम सभी इससे सहमत हैं। हम बहुत संयम से काम कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment