Sunday, February 14, 2010

झारखंड में नक्सलियों ने बीडीओ अगवा किया


पूर्वी सिंहभूम । नक्सलियों ने झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ ब्लाक विकास अधिकारी [बीडीओ] प्रशांत कुमार लायक का उनके कार्यालय से अपरहण कर लिया। यह घटना शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे की है। इसकी सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। इस संबंध में उपायुक्त रवींद्र कुमार अग्रवाल ने घटना की पुष्टि की है लेकिन मामले की विस्तृत जानकारी देने से इन्कार किया है। पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रशासन जब मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के कार्यक्रम को लेकर व्यस्त था, तभी नक्सलियों ने बीडीओ का अपहरण कर लिया। घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार को दोपहर में प्रशांत कुमार सहकर्मियों के साथ अपने कार्यालय में मनरेगा की समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान दो बंदूकधारी अंदर घुसे तथा पूछा, बीडीओ साहब कौन हैं। लायक के बारे में जानकारी मिलते ही दोनों उग्रवादियों ने बीडीओ की कनपटी में पिस्तौल लगा उन्हें अपने साथ चलने को मजबूर कर दिया। सूत्रों के मुताबिक बीडीओ कार्यालय के बाहर दो नक्सली और खड़े थे। दो अन्य ब्लाक कार्यालय के बाहर खड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नक्सली बीडीओ को एक बाइक पर बैठा हवाईपट्टी के रास्ते से पश्चिम बंगाल की ओर चले गए। इससे पहले नक्सलियों द्वारा ब्लाक कार्यालय परिसर में कई बार पोस्टरबाजी की गई थी लेकिन प्रशासन ने इसे शरारती तत्वों की कार्रवाई समझ पल्ला झाड़ लिया। शनिवार की घटना के बाद पूरे धालभूमगढ़ क्षेत्र दहशत का माहौल है, कारण ब्लाक कार्यालय धालभूमगढ़ थाने से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर है।(जागरण)

No comments:

Post a Comment