
पटना/राउरकेला। चार राज्यों में 72 घंटे के बंद के दौरान नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। बिहार में तो कई जगह विस्फोट से रेल पटरियां उखाड़ दीं, जिससे रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। वहीं उड़ीसा में पुलिस का मुखबिर होने के शक में एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी।
बिहार के जमुई जिले में पूर्व-मध्य रेलवे के झाझा-जसीडीड रेलखंड के बीच माओवादियों ने अपने 72 घंटे बंद के समर्थन में रजला स्टेशन के समीप रेल की पटरियों को विस्फोट से उड़ा दिया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक [मुख्यालय] यू एस दत्त ने बताया, ' करीब 40 माओवादियों ने रजला और नरगंजो रेलवे ठहराव के बीच कहबा पुल के समीप कल देर रात अप एवं डाउन पटरी को विस्फोट से उड़ा दिया। इससे इस रेलमार्ग पर लंबी दूरी और लोकल ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।'
रेलवे सूत्रों ने बताया विस्फोट के असर से पटरी की अप-लाइन ढाई फुट और डाउन-लाइन पांच फुट क्षतिग्रस्त हो गई।
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुई दोनों पटरियों की मरम्मत सुबह साढे़ ग्यारह बजे कर दी गई, जिसके बाद इस पटरी पर जाने वाली पहली ट्रेन 'पंजाब मेल' थी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जीआरपी, आरपीएफ, स्थानीय पुलिस और आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक डी के गाई घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि यातायात बाधित होने से रुकी हुई रेलगाड़ियों को पटरी की मरम्मत के बाद गंतव्य तक पहुंचने की इजाजत दे दी गई है।
जो रेलगाड़ियां यातायात बाधित होने की वजह से रुकी हुई थीं उनमें जमुई में दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, बाढ़ में पंजाब मेल, फतुहा में बिभूति एक्सप्रेस, गर्दनीबाग में लालकिला एक्सप्रेस, बांका घाट में अपर इंडिया एक्सप्रेस, मदनपुर में छपरा-टाटा एक्सप्रेस, आरा में तूफान मेल और झाझा में मिथिलांचल के अलावा एवं दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल थीं।
गौरतलब है कि माओवादियों ने अपने खिलाफ केंद्र के प्रस्तावित 'आपरेशन ग्रीन हंट' के विरोध में आज बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और छत्तसीगढ़ बंद का आह्वान किया है।
इस बीच, रेलवे अधिकारियों ने कहा कि 2331 हिमगिरी एक्सप्रेस के मार्ग को बदलकर धनबाद-गया-मुगलसराय रेलखंड कर दिया गया है। इसके अलावा 2370 हरिद्वार एक्सप्रेस जमालपुर होते हुए जाएगी और 2304 पूर्वा एक्सप्रेस गया-धनबाद रेलमार्ग से नई दिल्ली जाएगी। मुखबिर के संदेह में एक की हत्या
उधर, उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले में माओवादियों ने एक व्यक्ति को पुलिस मुखबिर करार देते हुए उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। व्यक्ति की हत्या माओवादियों ने जिस दौरान कर दी उस रात को उसकी बहन की शादी हो रही थी। मरने वाले सुकुराम ओरम का शव आज सुबह मिला है।
सूत्रो ने बताया कि जिले के चांडी पुलिसथाने के कुमाकेला गांव में माओवादियों का एक समूह शनिवार रात प्रवेश किया और ओरम का अपहरण कर लिया जब वह अपनी बहन की शादी के दौरान इंतजाम में व्यस्त था।
चंपाझारन ओवर ब्रिज के निकट उसका शव बरामद किया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों को मुआजवा देने तथा गांव की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने की मांग के साथ सड़क जाम कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मौके पर पुलिसकर्मियों को भेज दिया गया है।
बिहार के जमुई जिले में पूर्व-मध्य रेलवे के झाझा-जसीडीड रेलखंड के बीच माओवादियों ने अपने 72 घंटे बंद के समर्थन में रजला स्टेशन के समीप रेल की पटरियों को विस्फोट से उड़ा दिया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक [मुख्यालय] यू एस दत्त ने बताया, ' करीब 40 माओवादियों ने रजला और नरगंजो रेलवे ठहराव के बीच कहबा पुल के समीप कल देर रात अप एवं डाउन पटरी को विस्फोट से उड़ा दिया। इससे इस रेलमार्ग पर लंबी दूरी और लोकल ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।'
रेलवे सूत्रों ने बताया विस्फोट के असर से पटरी की अप-लाइन ढाई फुट और डाउन-लाइन पांच फुट क्षतिग्रस्त हो गई।
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुई दोनों पटरियों की मरम्मत सुबह साढे़ ग्यारह बजे कर दी गई, जिसके बाद इस पटरी पर जाने वाली पहली ट्रेन 'पंजाब मेल' थी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जीआरपी, आरपीएफ, स्थानीय पुलिस और आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक डी के गाई घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि यातायात बाधित होने से रुकी हुई रेलगाड़ियों को पटरी की मरम्मत के बाद गंतव्य तक पहुंचने की इजाजत दे दी गई है।
जो रेलगाड़ियां यातायात बाधित होने की वजह से रुकी हुई थीं उनमें जमुई में दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, बाढ़ में पंजाब मेल, फतुहा में बिभूति एक्सप्रेस, गर्दनीबाग में लालकिला एक्सप्रेस, बांका घाट में अपर इंडिया एक्सप्रेस, मदनपुर में छपरा-टाटा एक्सप्रेस, आरा में तूफान मेल और झाझा में मिथिलांचल के अलावा एवं दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल थीं।
गौरतलब है कि माओवादियों ने अपने खिलाफ केंद्र के प्रस्तावित 'आपरेशन ग्रीन हंट' के विरोध में आज बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और छत्तसीगढ़ बंद का आह्वान किया है।
इस बीच, रेलवे अधिकारियों ने कहा कि 2331 हिमगिरी एक्सप्रेस के मार्ग को बदलकर धनबाद-गया-मुगलसराय रेलखंड कर दिया गया है। इसके अलावा 2370 हरिद्वार एक्सप्रेस जमालपुर होते हुए जाएगी और 2304 पूर्वा एक्सप्रेस गया-धनबाद रेलमार्ग से नई दिल्ली जाएगी। मुखबिर के संदेह में एक की हत्या
उधर, उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले में माओवादियों ने एक व्यक्ति को पुलिस मुखबिर करार देते हुए उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। व्यक्ति की हत्या माओवादियों ने जिस दौरान कर दी उस रात को उसकी बहन की शादी हो रही थी। मरने वाले सुकुराम ओरम का शव आज सुबह मिला है।
सूत्रो ने बताया कि जिले के चांडी पुलिसथाने के कुमाकेला गांव में माओवादियों का एक समूह शनिवार रात प्रवेश किया और ओरम का अपहरण कर लिया जब वह अपनी बहन की शादी के दौरान इंतजाम में व्यस्त था।
चंपाझारन ओवर ब्रिज के निकट उसका शव बरामद किया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों को मुआजवा देने तथा गांव की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने की मांग के साथ सड़क जाम कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मौके पर पुलिसकर्मियों को भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment