Friday, February 5, 2010

नक्सली बंद से मार्ग अवरूध्द

नारायणपुर-अंतागढ़ मार्ग आज भी नहीं खुला

रायपुर ! गत 24 जनवरी से नक्सलियों द्वारा बंद का आह्वान किए जाने के उपरांत आज 10वें दिन भी बंद का व्यापक असर सड़क मार्गों पर पड़ा है। नारायणपुर-अंतागढ़ मार्ग अब तक नहीं खुला है। जिसके कारण नारायणपुर में व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित होने की खबर है।

व्यवसायियों का आरोप है कि लोक निर्माण एवं पुलिस विभाग इस मार्ग को खोलने में रूचि नहीं दिखा पा रहे हैं। ज्ञात हो कि नक्सलियों ने 24,25,26 तथा 27 जनवरी को चार दिवसीय बंद का आह्वान किया था। जिसकी वजह से नक्सलियों ने नारायणपुर-अंतागढ़ मार्ग में 12 से 35 वें किलो मीटर तक सड़क पर बोल्डर, पत्थर रखकर पेड़ काटकर, सड़क, पुल-पुलिया खोदकर सड़क पर ही लकड़ी जला दिया। जिससे सड़क मार्ग बुरी तरह अवरूद्ध हो गये। जानकारी मिली है कि इससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। नारायणपुर व्यवसायिक नगरी के रूप में जाना जाता है। दुर्ग-राजनांदगांव से गुढ, तेल, शक्कर,प्याज, चावल, बेशन, अंडा, सब्जी सब आता है। सामग्री की आपूर्ति बालौद, दल्लीराजहरा से भी होती है पर मार्ग अवरुद्ध होने से पूरा व्यवसाय ठप हो गया है। कई व्यवसायियों ने माल की आपूर्ति रायपुर एवं धमतरी से की है। मार्ग खुलवाने में पुलिस एवं लोनिवि पूरी तरह उदासिन बताया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment