Friday, February 5, 2010

चार संघम सदस्य पकंडाये


जगदलपुरकेशकाल ! पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पुलिस अधीक्षक बस्तर पी। सुन्दरराज के निर्देश पर सुरक्षित मतदान हेतु चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस पार्टी को नुक्सान पहुंचाने तथा मत पेटी को लूटन की फिराक में नक्सली पूरी तरह असफल रहे। अति. पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने बताया कि दिनांक 3 फरवरी को केशकाल से 9 कि.मी. पश्चिम में स्थित रांधा पोलिंग बूथ से लौट रही पुलिस पार्टी पर रांधा, गढ़धनोरा पहाड़ी के पारू नहले से बैठे नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया व जवाब में पुलिस ने हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और लगभग 200 राऊण्ड फायर किया तथा एच.ई. बम गिराये। कमजोर पड़ते नक्सली भागने लगे इसी बीच पुलिस ने पहाड़ी को तीन ओर से घेर लिया और चार सशस्त्र नक्सलियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गिरफ्तार नक्सलियों से 03 भरमार बंदूके, विस्फोटक सामाग्री, डेटोनेटर टिफिन बम रायर फटोक एवं अन्य सामग्री जप्त किया है। पकड़े गये नक्सलियों में चमरू पिता सोनू शोरी, चैतराम पिता नथल कुंजाम, रामूराम पिता चैतराम और सुकदेव मंडावी शामिल हैं। पूछताछ में पकड़े गये नक्सलियों ने मतदान पेटी को लूटने के उद्देश्य से एवं पुलिस पार्टी पर हमला करना स्वीकार किया है। विरूद्ध भादनि की धारा 147,148,149,307 विस्फोटक अधि. 3-5 आर्म्स एक्ट 25,27 विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधि.की संशोधित (2004) की धारा 10 बी(2), 16बी, 18, 20, 23,38(2) 39(2) की धाराओं के तहत् कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस पार्टी में निरी. पौरूष पुर्रे, रनउपनिरी. दशरथ नागवंशी, संतोष शर्मा, प्रशिक्षु उपनिरी. समीर तिवारी व संतोष मिश्रा सहित आरक्षक प्र.आर.का बल शामिल था।

No comments:

Post a Comment