Monday, February 8, 2010

नक्सलियों ने पटरी उड़ाई

पटना. 07 फरवरी. बिहार में रविवार तड़के नक्सलियों ने दानापुर रेल मंडल के झाझा-नरगंजो रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी को उड़ा दिया। इससे दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर रेल परिचालन ठप हो गया। पुलिस के अनुसार नक्सलियों ने जमुई जिले के नरगंजो रेलवे स्टेशन के समीप विस्फोट कर पटरी को उड़ा दिया। इस घटना के बाद से दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर रेल परिचालन ठप है। रेलवे एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना से लंबी दूरी रेलगाड़ियों का परिचालन सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राय के अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) यू एस दा ने रविवार को बताया कि इस घटना में अप और डाउन दोनों पटरियों को नुकसान पहुंचा है। पटरी की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक घटना के बाद इस रेल मार्ग पर चलने वाली एक दर्जन से यादा रेलगाड़ियां विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रोक दी गई हैं। कोलकाता में रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता आने वाली 18 रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में 72 घंटे के बंद का आह्वान किया है। नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन ग्रीनहंट के संबंध में नौ फरवरी को कोलकाता नें चारों रायों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय गृहमंत्री की बैठक होने वाली है।

No comments:

Post a Comment