Monday, February 8, 2010

नक्सली हिंसा - केंद्र का साथ अच्छा - छत्तीसगढ़


नई दिल्ली. 07 फरवरी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नक्सली हिंसा से निपटने के सिलसिले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है। आंतरिक सुरक्षा के विषय पर बुलाए गए मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में रमन सिंह ने रविवार को कहा- पिछले सात वर्षो के अनुभवों की तुलना में केंद्र सरकार से हमें अच्छा समर्थन मिला है। नक्सलियों से लड़ने के मामले में हम बेहतर और विश्वस्त महसूस कर रहे हैं। रमन सिंह ने बाद में पत्रकारों से चर्चा में कहा- चिदम्बरम की सोच स्पष्ट है जबकि प्रधानमंत्री भी इसे गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलियों से निपटने के मामले में पुलिस बलों में बेहतर समन्वय देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा- पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षकों के स्तर पर बेहतर समन्वय स्थापित हुआ है। आंतरिक सुरक्षा पर रायों के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए चिदम्बरम ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में सीमा पार से होने वाली घुसपैठ में हुई वृध्दि से खतरे बढ़े हैं। खतरों से आगाह करते हुए पाकिस्तान से गतिविधियां चलाने वाले आतंकवादी संगठनों को काली ताकतें करार दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन ताकतों को भारत-विरोधी मंसूबों में कामयाब होने नहीं दिया जाएगा और सामना होने पर उनका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इस वर्ष की शुरुआत से ही सीमापार से घुसपैठ के मामलों में वृध्दि आई है। अब तक 16 आतंकवादियों को ऐसे प्रयासों के दौरान मारा जा चुका है जबकि 16 अन्य को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गुरुवार को प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबध्द जमात-उद-दावा द्वारा आयोजित रैली का जि करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि ये संगठन भारत विरोधी हैं। इस रैली में हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना ने हिस्सा लिया था।

No comments:

Post a Comment