Friday, February 5, 2010

दण्डाधिकारी जांच के लिए साक्ष्य आमंत्रित

बीजापुर। जिले के थाना भैरमगढ़ अंतर्गत ग्राम बोरगामेटा एवं कमकागुड़ा में १६ सितम्बर की रात्रि ११बजे केरिपु ८० वीं वाहिनीं के एसी दिनेश कुमार के नेतृत्व जिला बल, केरिपु, सैनिक, एसपीओ का संयुक्त बल ग्राम बोरगामेटा एवं कमकागुड़ा की ओर गश्त सर्चिग कर करीब ५.३० बजे वापस आते समय ग्राम बोरगामेटा एवं कमकागुड़ा के मध्य पहले से घात लगाये बैठे नक्सली आरोपी एलजीएस कमाण्डर चंद्रन्ना माटवाड़ा एरिया कमाण्डर एवं नक्सली संघम सदस्य सन्नू माड़वी एवं अन्य १० से १५ नक्सली संघम सदस्यों द्वारा पुलिस पार्टी की हत्या करने एवं हथियार लूटने के नियत से पुलिस पार्टी देखकर अंधाधुंध गोलीबारी की गयी थी पुलिस पार्टी के द्वारा जवाबी कार्यवाही से बढ़ते दबाव को देखते हुए नक्सली घने जंगलों एवं पहाड़ों की आड़ लेकर भाग निकले फायरिंग करीब १ घंटे तक चली, उसके बाद घटना स्थल की सर्चिग करने पर ०२ अज्ञात वर्दीधारी नक्सली का शव एवं उसके पास से ०३ नग पिटटू , नक्सली साहित्य , वायर,डेटानेटर, ०१ नग टिफिन बम बरामद किया गया। उक्त घटनाओं की दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिये गये है। इस घटना से संबंधित कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की जानकारी या साक्ष्य रखते है, तो वे आगामी २० फरवरी २०१० तक न्यायालयीन अवधि के दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बीजापुर के समक्ष उपस्थित होकर जानकारी या साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है।

No comments:

Post a Comment