Tuesday, February 16, 2010

नक्सलियों के विरूद्ध अभियान तेज

सिल्डा (पश्चिम मिदनापुर). 16 फरवरी. पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के सिल्डा पुलिस शिविर पर कल रात माओवादियों के हमले में इस्टर्न फ्रंटियर राइफल्स-ईएफआर के 24 जवानों के मारे जाने की घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षाबलों के साथ आज नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया। पश्चिम मिदनापुर के जिलाधिकारी एन.एस.निगम ने बताया कि ईएफआर के जवानों के अलावा तीन माओवादी भी इस घटना में मारे गये हैं। घायलों को झारग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक एम.के.वर्मा ने बताया कि कल की घटना में क्लासिक नोब, एके राइफल (इनसास) अर्धस्वचालित राइफल समेत कुल 30 अत्याधुनिक हथियार लूटे गये थे। उन्होंने बताया कि बेलपहाड़ी थाना के सिमोलपालका खतरनाक माओवादी गुरूपदा हंसदा की भी कल देर रात झारग्राम अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि माओवादी अपने दो साथियो के शव ले जाने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि आज के अभियान में बारूदी सुरंग निरोधक वाहनों और बम निरोधक दस्ते को भी लगाया गया है। श्री वर्मा ने बताया कि कल की घटना में कुछ जवानों की मौत गोलीबारी के दौरान मौके पर ही हो गई जबकि एक ने झारग्राम अस्पताल में दम तोडा। कुछ जवान माओवादियों के श्रृंखलाबध्द बारूदी सुरंग विस्फोटों के बाद शिविर में लगी आग में झुलसकर मारे गये।

No comments:

Post a Comment