Tuesday, February 16, 2010

शिबू सोरेन ने की अपील - बीडीओ को छोडें

रांची। 15 फरवरी। झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने उग्रवादियों से राज्य से अपहृत प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) प्रशांत कुमार लायक को मुक्त करने की अपील की है और कहा है कि इससे सभी सरकारी अधिकारी भय मुक्त वातावरण में विकास के काम कर सकेंगे। श्री सोरेन ने आज यहां कहा कि निर्दोष अधिकारियों के अपहरण से किसी मकसद की पूत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यदि कहीं भी माननीय मूल्यों का हनन हुआ है तो सरकार हर स्तर पर समस्या के समाधान के लिए तत्पर है। श्री सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद संभालते ही उन्होंने उग्रवादियों को मुख्यधारा में लौटने तथा बातचीत की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि उग्रवादियों से वार्ता करने के लिए वह आज भी तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ बीडीओ प्रशांत कुमार लायक का अपहरण कर लिया था और उनकी रिहाई के लिए सरकार के सामने कुछ शर्तें रखी हैं

No comments:

Post a Comment