Sunday, February 7, 2010

नक्सली हिंसा के खिलाफ अभियान में केंद्र का साथ अच्छा : रमन सिंह

नई दिल्ली, 7 फरवरी । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नक्सली हिंसा से निपटने के सिलसिले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है।

आंतरिक सुरक्षा के विषय पर बुलाए गए मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में रमन सिंह ने रविवार को कहा, "पिछले सात वर्षो के अनुभवों की तुलना में केंद्र सरकार से हमें अच्छा समर्थन मिला है। नक्सलियों से लड़ने के मामले में हम बेहतर और विश्वस्त महसूस कर रहे हैं।"

रमन सिंह ने बाद में पत्रकारों से चर्चा में कहा, "चिदम्बरम की सोच स्पष्ट है जबकि प्रधानमंत्री भी इसे गंभीरता से ले रहे हैं।" उन्होंने कहा कि नक्सलियों से निपटने के मामले में पुलिस बलों में बेहतर समन्वय देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, "पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षकों के स्तर पर बेहतर समन्वय स्थापित हुआ है।"

No comments:

Post a Comment