Thursday, February 18, 2010

नक्सलवाद के विरूद्ध एकीकृत योजना ज़रूरी - डॉ. रमन

इंदौर. 18 फरवरी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ।रमन सिंह ने कहा है कि नक्सलवाद की समस्या से निपटने के लिए एकीकृत योजना बनाई जाना चाहिए। इंदौर के कुशाभाऊ ठाकरे नगर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शरीक होने आए डॉ. सिंह ने यूनीवार्ता से चर्चा करते हुए कहा कि नक्सली समस्या किसी एक राज्य विशेष की समस्या नहीं है। इससे निपटने के लिए एक एकीकृत योजना पर अमल करना चाहिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ में गत दिनों हुए नक्सली हमले के बारें में कहा कि यह समस्या अन्य राज्यों में भी है।
रमन सिंह ने महाकाल से मांगा आशीष मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नक्सलवाद से निपटने के लियें उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करके आशीर्वाद से मांगा है। डॉ सिंह ने यूनीवार्ता से कहा कि वह छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त कराने की प्रार्थना करने के लिये यहां आये है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के कारण छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ से ज्यादा लोग परेशान हैं। इस समस्या से सख्ती से निपटने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment