Sunday, February 14, 2010

झारखंड में नक्सली कहर

रांची, 9 फरवरी । झारखण्ड में मंगलवार तड़के नक्सलियों ने दो जगहों पर रेल पटरियां उड़ा दी। धनबाद रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमरेंद्र दास ने कहा कि राज्य के गिरीडीह जिले के दो जगहों पर नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ा दी। दास ने कहा, "नक्सलियों ने गिरीडीह जिले के अंतर्गत पारसनाथ रेलवे स्टेशन के समीप पटरी उड़ा दी। इसके बाद उन्होंने चौधरीबांध और करमाबाद रेलवे स्टेशन के बीच पटरी उड़ा दी।" उन्होंने कहा कि दोनों जगहों पर मरम्मत का काम जारी है। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने ऑपरेशन ग्रीन हंट के विरोध में झारखण्ड, बिहार, उड़ीसा औप पश्चिम बंगाल में तीन दिवसीय बंद का आह्वान किया है।
झारखण्ड में नक्सलियों ने रेल पटरी और विद्यालय भवन को उड़ाया
रांची, 9 फरवरी । झारखण्ड में मंगलवार तड़के नक्सलियों ने दो जगहों पर रेल पटरियां उड़ा दी और विस्फोट कर एक विद्यालय भवन को उड़ा दिया। धनबाद रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमरेंद्र दास ने कहा कि राज्य के गिरीडीह जिले के दो जगहों पर नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ा दी। दास ने कहा, "नक्सलियों ने गिरीडीह जिले के अंतर्गत पारसनाथ रेलवे स्टेशन के समीप पटरी उड़ा दी। इसके बाद उन्होंने चौधरीबांध और करमाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी उड़ा दी।" उन्होंने कहा कि दोनों जगहों पर मरम्मत का काम जारी है।उधर, खूंटी जिले के सोदेह गांव में नक्सलियों ने एक विद्यालय भवन को उड़ा दिया। पुलिस के अनुसार विस्फोटकों के जरिए नक्सलियों ने विद्यालय भवन को उड़ा दिया। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने ऑपरेशन ग्रीन हंट के विरोध में झारखण्ड, बिहार, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में तीन दिवसीय बंद का आह्वान किया है।

No comments:

Post a Comment