Thursday, February 18, 2010

छत्तीसगढ़ भी बड़ी वारदात की आशंका

कांकेर और राजनांदगाँव में हाई अलर्ट

अलर्टनहालात का जायजा लेने एडीजी का दौरा

राज्य में सक्रिय नक्सली कांकेर और राजनांदगाँव पुलिस व सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला कर सकते हैं। केंद्र सरकार को मिली इस खुफिया रिपोर्ट के बाद इन दोनों जिलों के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हाई अलर्ट कर दिया गया है। इस बीच एडीजी नक्सल ऑपरेशन रामनिवास हालात का जायजा लेने लगातार प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर रहे हैं।अफसरों के अनुसार पहले पश्चिम बंगाल और फिर गुヒवार को बिहार में नक्सली हमले से यहाँ भी बड़ी वारदात की आशंका जाहिर की जा रही है। सूत्रों के अनुसार वैसे भी राज्य में चलाए जा रहे संयुक्त अभियान और ऑपरेशन ग्रीन हंट की वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं।ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी चेतावनी को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लेते हुए कांकेर और राजनांदगाँव के साथ ही बाकी प्रभावित जिलों को भी सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है। अफसरों के अनुसार यहाँ तैनात केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों को विशेष सतर्कता बरतने कहा गया है। राज्य के एडीजी नक्सल ऑपरेशन लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। पहुँच विहीन स्थानों पर तैनात पुलिस और अर्द्ध सैनिक बलों के बीच जाकर हालात का जायजा ले रहे हैं। अफसरों के अनुसार गुヒवार को डीआईजी कांकेर एमएस तोमर और एडीजी रामनिवास ने धूर नक्सल प्रभावित ओरछा के साथ नारायणपुर और दंतेवाड़ा का हवाई दौरा किया। इस दौरान दोनों अफसरों ने जवानों से चर्चा के दौरान उनकी समस्याएँ सुनने के साथ ही हौसला अफजाई भी की।

No comments:

Post a Comment