Tuesday, March 23, 2010

नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक

राउरकेला । नक्सलियों के सफ़ाये के लिए चलाए जा रहे केंद्र के अभियान ऑपरेशन ग्रीन हंट के जवाब में प्रतिबंधित संगठन के उग्रवादियों ने आज तड़के चक्रधरपुर रेल मंडल में बिरसा और कुकुदागते रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक को विस्फ़ोट कर उड़ा दिया जिससे हावड़ा - मुंबई रेलमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है. पुलिस ने बताया कि सशस्त्र माओवादियों ने यहां से 20 किलोमीटर दूर बिरसा स्टेशन के समीप आशियाना कालोनी के पास रेलवे ट्रैक को अपना निशाना बनाया और बारुदी सुरंग विस्फ़ोट करके पटरी को उड़ा दिया. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस विस्फ़ोट की वजह से एक मालगाड़ी के कम से कम पांच डिब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और रेलवे लाइन को भारी नुकसान हुआ जिसके चलते हावड़ा- मुंबई रेलमार्ग पर चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गयी. मौके पर मौजूद रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सरकारी रेल पुलिस के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. अप तथा डाउन लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही शुरु करने के लिए जोरशोर से प्रयास चल रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अगले छह घंटे में इस रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल हो जाएगी. सूत्रों ने बताया कि पटरी पर विस्फ़ोट होने की वजह से लंबी दूरी की कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है. पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन ग्रीन हंट का विरोध कर रहे माओवादियों ने कल रात कोइडा-लहुनीपादा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 203 को अपने कब्जे में ले लिया जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया.





No comments:

Post a Comment